गाय ‘राष्ट्र माता’ घोषित करने का प्रस्ताव

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में गाय को ‘राष्ट्र माता’ घोषित करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2018 को उत्तराखंड विधानसभा में गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने से संबंधित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
  • गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने से संबंधित इस प्रस्ताव को मंजूरी हेतु केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।
  • गाय को राष्ट्र माता घोषित करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है।

संबंधित लिंक
http://www.cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2680.pdf
https://m.dailyhunt.in/news/bangladesh/hindi/bebak+news+hindi-epaper-bebakn/gay+ko+rashtramata+ka+darja+dene+vala+pahala+rajy+bana+uttarakhand-newsid-97361290