गुरु नानक देव की 550वीं जयंती

celebrate 550th Birth Anniversary of Shri Guru Nanak Devji
प्रश्न-हाल ही में गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई गई। इस संदर्भ में गुरु नानक देव जी से संबंधित निम्न कथनों पर विचार करें-
(1) इस वर्ष माघ पुर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया है।
(2) वह सिख धर्म के संस्थापक थे।
(3) इनका जन्म ननकाना साहिब में हुआ था, जो कि वर्तमान समय में भारत में स्थित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल (1) और (3)
(b) केवल (2)
(c) (1), (2) और (3)
(d) केवल (2) और (3)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 12 नवंबर, 2019 को प्रथम सिख गुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पूरे देश में प्रकाश पर्व के रूप में मनाई गई।
  • गुरु नानक देव जी का जन्म 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन ननकाना साहिब (वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित) में हुआ था।
  • देव दीपावली भी कार्तिक माह की पूर्णिमा की रात को मनाई जाती है।
  • इस जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंजाब के ऐतिहासिक शहर, सुल्तानपुर लोधी का दौरा किया।
  • उन्होनें भक्ति के निर्गुण रूप की शिक्षा दी।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1539 ई. में करतारपुर शहर (जा अब पाकिस्तान में स्थित है) में गुरु नानक जी का देहांत हुआ था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indembhelsinki.gov.in/celebrate-550th-Birth-Anniversary.php

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/32030/Celebrations+of+the+550th+birth+anniversary+of+Sh+Guru+Nanak+Dev+Ji