गुजरात का पहला मेगा फूड पार्क

Union Minister Smt Harsimrat Badal inaugurates Gujarat’s first Mega Food Park in Surat

प्रश्न-गुजरात के किस जिले में राज्य का पहला मेगा फूड पार्क स्थापित किया गया है?
(a) बड़ोदरा
(b) सूरत
(c) भरूच
(d) नवसारी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सूरत में स्थापित गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया।
  • यह पार्क सूरत जिले के मंगरोल तालुका के गांव शाह और वसरावी में स्थित है।
  • इस पार्क को मेसर्स गुजरात एग्रो इंफ्रास्ट्रक्चर मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
  • 70.15 एकड़ भूमि पर निर्मित इस पार्क की निर्माण लागत राशि 117.87 करोड़ रुपये है।




  • इस पार्क में डेवलपर द्वारा निर्मित केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र में 3500 मीट्रिक टन (1500 मीट्रिक टन फ्रोजन और 2000 मीट्रिक टन एमए) की भंडारण क्षमता से युक्त कई चैंबरों वाला कोल्ड स्टोर, 5000 मीट्रिक टन क्षमता का वेयर हाउस, सब्जियों और फलों के गूदे निकालने हेतु बड़ी पाइपलाइन, 2 टीपीएच का आईक्यूएफ, क्यूसी प्रयोगशाला और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी इस प्रकार की ही कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
  • भरूच, पाद्रा (बड़ोदरा), वलसाड और नवसारी में खेतों के निकट ही प्राथमिक स्तर पर प्रसंस्करण और भंडारण के लिए 4 स्थानीय केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।




  • इस पार्क में 25-30 खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों में लगभग 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश होने की संभावना है।
  • इस पार्क में वार्षिक (प्रतिवर्ष) लगभग 400-500 करोड़ रुपये का कारोबार होगा।
  • खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा देश में मेगा फूड पार्क योजना खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र के मूल्य संवर्धन और आपूर्ति शृंखला के प्रत्येक चरण में शीघ्र विनष्ट होने वाले खाद्य पदार्थों की बर्बादी को कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
  • योजनान्तर्गत भारत सरकार प्रति मेगा फूड पार्क हेतु 50 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा गुजरात के मेहसाणा में दूसरा मेगा फूड पार्क स्थापित किए जाने हेतु भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184440
http://www.fnbnews.com/Top-News/badal-opens-gujarats-first-mega-food-park-in-surat-second-sanctioned-45011
http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1551104