गीता जयंती महोत्सव-2019

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नेपाल को गीता जयंती महोत्सव-2019 में साझेदार देश के रूप में प्रतिभाग करने का आमंत्रण भेजा।
(ii) यह महोत्सव कुरुक्षेत्र, हरियाणा में इसी वर्ष 3 दिसंबर से 8 दिसंबर के मध्य आयोजित किया जायेगा।
निम्न में से कौन- से कथन सत्य है/हैं-

(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) न तो (i), न ही (ii)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 26 जुलाई, 2019 को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा नेपाल को हरियाणा में दिसंबर, 2019 में आयोजित किए जाने वाले गीता जयंती महोत्सव के भागीदार देश बनने हेतु आमंत्रण पत्र भेजा गया।
  • गौरतलब है कि हरियाणा पिछले तीन वर्षों से गीता जयन्ती महोत्सव का आयोजन कर रहा है, और प्रत्येक वर्ष एक साझेदार देश को इसमें प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जाता है।

लेखक-धीरेन्द्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-kae-maukhayamantarai-sarai-manaohara-laala-nae-3-daisamabara-2019-sae-aranbha-hao-rahae