गिआनी इन्फैनटिनो

Giovanni Vincenzo Infantino

प्रश्न-हाल ही में फीफा का अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया?
(a) अली बिन अल हुसैन
(b) सेप ब्लाटर
(c) गिआनी इन्फैनटिनो
(d) शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2016 को स्विट्जरलैंड के गिआनी इन्फैनटिनो को फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था ‘फीफा’ के 9वें अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।
  • गिआनी को वर्ष 2019 तक के लिए इस पद हेतु निर्वाचित किया गया है।
  • 26 फरवरी को ज्यूरिख में संपन्न फीफा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया के दूसरे चरण में गिआनी को कुल 207 वैध मतों में से सर्वाधिक 115 मत प्राप्त हुआ जबकि शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा 88 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1974 के बाद पहली बार अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया के दूसरे चरण का आयोजन किया गया।
  • ध्यातव्य है कि गिआनी ने सेप ब्लाटर के स्थान पर पदभार ग्रहण किया जिन्हें फीफा के भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने के कारण निलंबित कर दिया गया था। सेप ब्लाटर के निलंबन के बाद इस्सा हायतो कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये गये थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.fifa.com/about-fifa/the-president/profile.html
http://www.fifa.com/about-fifa/news/y=2016/m=2/news=gianni-infantino-elected-fifa-president-2767180.html