गार्टनर इंक के अनुसार वर्ष 2019 में वैश्विक IT क्षेत्र में 3.2% निवेश वृद्धि की संभावना

Gartner Says Global IT Spending to Grow 3.2 Percent in 2019

प्रश्न-हाल ही में सुर्खियों में रहे ‘‘गार्टनर’’ (Gartner) के संबंध में सही विकल्प का चयन करें-
(a)  यह एक वैश्विक शोध व सलाहकार फर्म है।
(b) यह एक अमेरिका का न्यूज पेपर (अखबार) है।
(c)  गार्टनर एक पनडुब्बी है जिसका निर्माण फ्रांस ने किया है।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

    • 14-18 अक्टूबर, 2018 के मध्य ऑरलैण्डों (Orlando), अमेरिका में आयोजित सम्मेलन में गार्टनर, इंक के विश्लेषकों ने ग्लोबल आई टी बाजार के लिए आउटलुक पर चर्चा की।
    • इस सम्मेलन के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार वर्ष 2019 में वैश्विक स्तर पर आई टी क्षेत्र में 3.8 ट्रिलियन डॉलर के व्यय होने का अनुमान है, जो 2018 के 3.7 ट्रिलियन डॉलर की तुलना में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।




  • गार्टनर एक वैश्विक शोध व सलाहकार संस्था है जो आईटी क्षेत्र, वित्त, मानव संसाधन, ग्राहक सेवा एवं सहायता आदि क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती है।
  • स्टैमफोर्ड कनेक्टिकट (संयुक्त राज्य अमेरिका) स्थित गार्टनर इंक की स्थापना वर्ष 1979 में की गई थी।

लेखक – सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक…
https://www.gartner.com/en/newsroom/press-releases/2018-10-17-gartner-says-global-it-spending-to-grow-3-2-percent-in-2019
https://realtime.rediff.com/news/india/Gartner-Says-Global-IT-Spending-Will-Grow-32-Percent-in-2019/9dc03b709d341d9c