चीन द्वारा नैनोजेनरेटर का विकास

Chinese scientists develop nanogenerator to power wearable electronics

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस देश ने पहनने योग्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बिजली प्रदान करने के लिए एक नैनोजेनरेटर विकसित किया है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर, 2018 को चाइना साइंस डेली में प्रकाशित एक न्यूज के अनुसार, चीन के वैज्ञानिकों ने एक नैनोजेनरेटर विकसित किया है जो पहनने योग्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसों को मानव गति से ऊर्जा प्रदान करेगा।
  • झेंग्झौ विश्वविद्यालय (Zhenzhou University) के वैज्ञानिकों ने हाइड्रोफोबिक नैनोफाइबर का प्रयोग कर एक पहनने योग्य नैनोजेनरेटर का विकास किया गया है।




  • मानव की गतिविधियों से उत्पन्न यांत्रिक ऊर्जा को, इस नैनोजेनरेटर को मानव के कपड़े से संलग्न कर विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जा सकता है।
  • इस प्रकार के नैनोजेनरेटर की खोज से स्वयं संचालित पहनने योग्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के विकास में नए अवसरों के विकास की संभावना है।

लेखक – सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक…
http://www.xinhuanet.com/english/2018-10/16/c_137536371.htm
https://www.thehindubusinessline.com/info-tech/other-gadgets/chinese-scientists-develop-nanogenerator-to-power-wearable-electronics/article25237261.ece