गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र

Garib Nawaz Skill Development Centres To Be Established In 100 Districts

प्रश्न-केंद्र सरकार आगामी 6 माह में देश के विभिन्न स्थलों पर गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगी। उपर्युक्त प्रश्न में कौन-सा स्थल इसमें शामिल नहीं है?
(a) नागपुर
(b) जयपुर
(c) वाराणसी
(d) इलाहाबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 जुलाई, 2017 को आयोजित मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग और जनरल बॉडी की मीटिंग की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने की।
  • इस अवसर पर मुख्तार अब्बास नकवी ने देश के 100 जिलों में ‘गरीब नवाज कौशल विकास केंद्रों’ की स्थापना की घोषणा की ।
  • इस केंद्र में लाखों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं का रोजगार पूरक कौशल विकास होगा।
  • यह केंद्र आगामी 6 माह में हैदराबाद, नोएडा, लखनऊ, जयपुर, नागपुर, औरंगाबाद, भोपाल, इंदौर, इलाहाबाद, मैसूर, चेन्नई, गोवा, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना, किशनगंज, देहरादून, शाहजहांपुर, रामपुर, रांची, गिरीडीह, मेवात, तिजारा, पानीपत, दिल्ली, ऊधमसिंह नगर, अमृतसर, चंडीगढ़, मुंबई आदि स्थानों पर शुरू किया जाएगा।
  • केंद्र सरकार पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जंयती के अवसर पर 15 अक्टूबर को शिक्षा का एक बड़ा अभियान ‘तहरीके तालीम’ शुरू करेगी।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167178
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65865
http://www.deccanchronicle.com/videos/garib-nawaz-skill-development-centres-to-be-established-in-100-districts.html
http://www.ndtv.com/india-news/government-to-set-up-skill-development-centres-for-minorities-in-100-districts-1721740

2 thoughts on “गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र”

  1. हमारी भी महेश्वर मुस्लिम मंच नाम से एक रजिस्टर्ड संस्था है क्या हमें हमारे छेत्र के लिए कोई प्रोजेक्ट मिल सकता है ताकि हम भी सामाजिक विकास के लिए कुछ कम कर सके

Comments are closed.