गणपत राव अंधलकर

‘Hind Kesari’ Ganpatrao Andalkar dies

प्रश्न-हाल ही में गणपत राव अंधलकर का निधन हो गया। वह किस खेल से संबंधित थे?
(a) बॉक्सिंग
(b) कुश्ती
(c) नौकायन
(d) फुटबॉल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

    • 16 सितंबर, 2018 को रेसलर (पहलवान) गणपतराव अंधलकर का 83 वर्ष की आयु में पुणे में निधन हो गया।
    • अंधलकर ने वर्ष 1964 में आयोजित टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था।




  • वर्ष 1960 में उन्होंने प्रतिष्ठित ‘हिन्द केसरी’ का खिताब जीता था।
  • वर्ष 1962 में जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में गणपतराव अंधलकर ने दो अलग-अलग श्रेणियों में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए थे।
  • उन्हें कुश्ती में योगदान हेतु वर्ष 1964 में अर्जुन अवॉर्ड और वर्ष 1982 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा ‘शिव छत्रपति अवॉर्ड’ प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक
https://www.nagpurtoday.in/hind-kesari-ganpatrao-andalkar-dies/09170933