खुले में शौच से मुक्त होने वाला देश का दूसरा जिला

Rural area of Indore declared open defecation-free

प्रश्न-हाल ही में खुले में शौच से मुक्त होने वाला मध्य प्रदेश का पहला एवं देश का दूसरा जिला कौन-सा है?
(a) रतलाम
(b) इंदौर
(c) रीवा
(d) जबलपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जनवरी, 2016 को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले (ग्रामीण) को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त घोषित किया।
  • उल्लेखनीय है कि खुले में शौच से मुक्त होने वाला पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के बाद इंदौर देश का दूसरा तथा प्रदेश का पहला जिला बन गया है।
  • इसके तहत इंदौर जिले की सभी 312 ग्राम पंचायत के 610 गांव में शौचालय बन गये हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20160125N35&LocID=1&PDt=1/25/2016
http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=327941&disid=19
http://timesofindia.indiatimes.com/city/indore/Rural-area-of-Indore-declared-open-defecation-free/articleshow/50726316.cms
http://www.bhaskar.com/news/MP-IND-HMU-MAT-latest-indore-news-045226-3493727-NOR.html