खुर्रम खान

प्रश्न-एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शतक लगाने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी कौन है?
(a) सनथ जयसूर्या
(b) ब्रायन लारा
(c) सचिन तेन्दुलकर
(d) खुर्रम खान
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2014 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कप्तान खुर्रम खान ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शतक (132 नाबाद) लगाने वाले विश्व के सर्वाधिक उम्र के खिलाड़ी बन गये।
  • खुर्रम खान ने यह शतक अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया है।
  • खुर्रम खान ने यह 43 वर्ष 162 दिन की आयु में शतक बनाया है।
  • खुर्रम खान से पूर्व यह रिकार्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (107 रन) के नाम था। जयसूर्या ने वर्ष 2009 में भारत के खिलाफ शतक 39 वर्ष 212 दिन की आयु में बनाया था।
  • खुर्रम खान का एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यह पहला शतक है।
  • अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गये इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी खुर्रम खान को मिला।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/uae/content/story/805967.html
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/match/803797.html
http://gulfnews.com/sport/cricket/khurram-khan-tops-list-of-cricket-s-golden-oldies-1.1421208
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/282995.html