पुस्तकालय, अभिलेखागार और संग्रहालय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

प्रश्न-1 किस शहर में पुस्तकालय, अभिलेखागार और संग्रहालय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 27-29 नवंबर, 2014 को पुस्तकालय, अभिलेखागर और संग्रहालयों के आपसी समन्वय पर दूसरे, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICLAM-2014) का नई दिल्ली में आयोजन हुआ।
  • ‘नवीन विचारों, तकनीकियों और सेवाओं’ थीम पर आधारित इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्र सरकार के वस्त्र राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने किया।
  • सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकालय परिसंघ एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और राष्ट्रीय संग्रहालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • सम्मेलन में 16 तकनीकी सत्र रखे गए, जिनमें दुनिया भर से आए जाने माने विशेषज्ञों ने नवाचार (Innovation) से जुड़े तमाम विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य पुस्तकालय क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों और पेशेवर लोगों को अभिलेखागार, संग्रहालय और अन्य क्षेत्रों से जोड़ना और आपस में विचारों का आदान-प्रदान था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nift.ac.in/iclam-2014
http://www.ifla.org/node/8592
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=112029