खिलौनों पर भारतीय गुणवत्ता परिषद का सर्वेक्षण

QCI survey cautions against imported toys
प्रश्न-हाल ही में भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) द्वारा जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में खिलौनों का सर्वाधिक आयात किस देश से किया जाता है?
(a) चीन
(b) श्रीलंका
(c) मलेशिया
(d) जर्मनी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) द्वारा खिलौनों (Toys) पर एक परीक्षण सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की गई।
  • यह परीक्षण सर्वेक्षण दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाजारों में उपलब्ध खिलौनों पर किया गया।
  • सर्वेक्षण के लिए लगभग 121 विभिन्न प्रकार के खिलौनों को प्रमाणित प्रयोगशालाओं में भारतीय मानकों के अनुरूप परीक्षण किया गया।
  • रिपोर्ट के अनुसार, 66.90 प्रतिशत आयातित खिलौने परीक्षण में असफल रहे।
  • लगभग 30 प्रतिशत प्लास्टिक खिलौने फ्थैलेट (Phthalate), भारी धातु आदि के अनुमन्य स्तर के सुरक्षा मानक को प्राप्त करने में असफल रहे।
  • 80 प्रतिशत प्लास्टिक खिलौने यांत्रिक एवं भौतिक सुरक्षा विशेषताओं को पूरा नहीं कर सके।
  • 75 प्रतिशत इलेक्ट्रिक खिलौने भौतिक मानकों को पूरा करने में असफल रहे।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में बिकने वाले 85 प्रतिशत खिलौनों का आयात चीन से किया जाता है जिसके बाद क्रमशः श्रीलंका, मलेशिया, जर्मनी, हांगकांग और संयुक्त राज्य अमेरिका का स्थान है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/retail/nearly-67-of-imported-toys-are-dangerous-for-kids-qci-survey/are-imported-toys-dangerous/slideshow/72923828.cms