खाद्य सुरक्षा और पोषण का एशिया और प्रशांत क्षेत्रीय अवलोकन

प्रश्न-हाल ही में UN एजेंसी FAO द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार एशिया में अभी भी कितने लोग भूख से जूझ रहे हैं?
(a) 486 मिलियन
(b) 450 मिलियन
(c) 425 मिलियन
(d) 400 मिलियन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 नवंबर, 2018 को UN एजेंसी FAO ने ‘खाद्य सुरक्षा और पोषण का एशिया और प्रशांत क्षेत्रीय अवलोकन’ नामक रिपोर्ट जारी की।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार एशिया प्रशांत क्षेत्र में अभी भी 486 मिलियन लोग भूख से जूझ रहे हैं।
  • तुलनात्मक रूप से बेहतर शहरों जैसे बैंकॉक और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में भी गरीब परिवार अपने बच्चों के लिए अच्छा खाना नहीं जुटा पाते हैं, जिसका उनके स्वास्थ्य और भविष्य में उत्पादकता पर गंभीर व प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
  • पाकिस्तान में केवल 4 प्रतिशत बच्चों को न्यूनतम स्वीकार्य भोजन मिल रहा है।
  • ध्यातव्य है कि पूरे विश्व की बात करें तो भूख से जूझ रहे तकरीबन तीन करोड़ 20 लाख लोग चार संघर्षरत देश सोमालिया, यमन, दक्षिण सूडान और उत्तर पूर्व नाइजीरिया में रह रहे हैं।
  • वैश्विक रूप से लंबे समय से भूखे 81 करोड़ 50 लाख लोगों में से 60 प्रतिशत लोग संघर्षरत इलाकों में रहते हैं।

संबंधित लिंक…
http://www.fao.org/3/CA0950EN/CA0950EN.pdf
http://www.fao.org/news/story/pt/item/1161822/icode/