क्वाड (QUAD) वैक्सीन भागीदारी के तहत कोविड टीकों की प्रथम सुपुर्र्दगी

प्रश्न-12 अप्रैल‚ 2022 को क्वाड की प्रमुख वैक्सीन भागीदारी के तहत कोविड टीकों की प्रथम सुपुर्दगी किस देश में की गई?
(a) इंडोनेशिया
(b) लाओस
(c) कंबोडिया
(d) मलेशिया
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल‚ 2022 को क्वाड (QUAD) की प्रमुख वैक्सीन भागीदारी के तहत कोविड टीकों की प्रथम सुपुर्दगी कंबोडिया में की गई।
  • कंबोडिया में भारत की राजदूत देवयानी खोबरागड़े ने ऑस्ट्रेलिया जापान और अमरीका के दूतावासों के प्रतिनिधियों के साथ कंबोडिया के शांति पैलेस में संयुक्त रूप से मेड इन इंडिया कोविशील्ड टीकों की 325,000 खुराकों की खेप कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन को सौंपी।
  • क्वाड वैक्सीन पहल के तहत हिंद-प्रशांत को कोविड टीकों की 500,000 खुराक दान करने की भारत के प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में भारत ने इन टीकों को उपहार में दिया।
  • ज्ञातव्य है कि क्वाड वैक्सीन भागीदारी की घोषणा क्वाड नेताओं द्वारा 12 मार्च‚ 2021 को अपने पहले शिखर सम्मेलन में की गई थी।
  • इसका उद्देश्य टीकाकरण के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विनिर्माण और सहायता करने वाले देशों के विनिर्माण और सहायता का विस्तार करके सुरक्षित और प्रभावी टीकों की वैश्विक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए क्वाड की सामूहिक शक्ति का लाभ उठाना है।
  • क्वाड देशों ने इस पहल के तहत वैश्विक स्तर पर कोविड टीकों की 1.2 बिलियन से अधिक खुराक प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की।
  • क्वाड देशों ने सामूहिक रूप से अब तक कंबोडिया को द्विपक्षीय रूप से कोवैक्स के माध्यम से लगभग 5 मिलियन कोविड वैक्सीन खुराका प्रदान की है।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/35211/Vaccine_hand_over_to_Thailand_under_Quad_Vaccine_Partnership