क्रेच/डे-केयर सुविधाः बैंक ऑफ बड़ौदा की अभिनव पहल

प्रश्न-अपने कर्मचारियों के बच्चों के लिए क्रेच/डे-केयर की सुविधा शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है-
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) PNB
(c) SBI
(d) इलाहाबाद बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा अपने कर्मचारियों के बच्चों के लिए क्रेच/चाइल्ड डे-केयर सुविधा की शुरुआत की गई।
  • ऐसी अभिनव पहल की शुरूआत करने वाला यह सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है।
  • बैंक द्वारा बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मुंबई कॉर्पोरेट कार्यालय में इस सुविधा की शुरुआत की गई है।
  • क्रेच/चाइल्ड डे-केयर योजना हेतु बैंक हर महीने होने वाली लागत का 60% वहन करेगा।
  • जबकि बाकी 40% माता-पिता द्वार वहन किया जाएगा।
  • बैंक ने इस सुविधा/योजना को शुरू करने के लिए क्ले प्रेप स्कूल और डे-केयर के साथ करार किया है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें… https://www.bankofbaroda.com/writereaddata/Portal/PressReleaseNew/188_1_Press-Release-BOB-launches-day-care-facilities.pdf