क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2020

QS World University Rankings 2020
प्रश्न-जून, 2019 में जारी ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2020’ में किस विश्वविद्यालय को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
(b) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
(c) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
(d) मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • जून, 2019 में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Ranking, 2020) जारी की गई।
  • इस रैंकिंग में 82 देशों के 1000 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है।
  • इस रैकिंग में अमेरिका के मेसाचुसेट्स इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ।
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को दूसरा, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
  • जबकि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तथा कैलिफोर्निया प्रौद्योगिकी संस्थान क्रमशः चौथे तथा पांचवें स्थान पर रहे।
  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग रैंकिंग के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में कोई भारतीय विश्वविद्यालय शामिल नहीं हैं।
  • जबकि टॉप 200 में शामिल 3 भारतीय संस्थान है-

(i) आईआईटी, बॉम्बे (152वां स्थान)

(ii) आईआईटी, दिल्ली (182 वां स्थान)

(iii) भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बंगलुरू (184वां स्थान)।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.qs.com/portfolio-items/world-university-rankings-2020/

https://www.topuniversities.com/university-rankings/world-university-rankings/2020