अमेरिकी नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पेट्रीसिया बाथ का निधन

Cataract treatment inventor Dr. Patricia Bath dies at 76
प्रश्न-संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला नेत्र विशेषज्ञ निम्नलिखित में से कौन है, जिन्होंने लेजर फोटोलेक्टिव मोतियाबिंद सर्जरी के लिए लेजर फैको प्रोब का पेटेंट कराया था।
(a) डीना मारिया
(b) पेट्रीसिया बाथ
(c) जेने आस्टिन
(d) रोजा पार्क्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 30 मई, 2019 को प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पेट्रीसिया बाथ का 76 वर्ष की आयु में सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया।
  • वर्ष 1988 में उन्होंने ‘लेजर फोटोलेक्टिव मोतियाबिंद ’द सर्जरी’ के लिए लेजर फैको प्रोब का पेटेंट कराया, जिससे कर्म दर्दनाक मोतियाबिंद का उपचार हो सके।
  • ‘‘दृष्टि एक मूलभूत मानवाधिकार’’ के उद्देश्य पर आधारित एक संस्था ‘अमेरिकन इंस्टीट्यूट फॉर प्रिवेंसन ऑफ ब्लाइंडनेस’ की सह-स्थापना की जो कि गैर-लाभकारी संस्था थी।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindu.com/sci-tech/health/cataract-treatment-inventor-dr-patricia-smith-dies-at-76/article27440022.ece

https://www.nytimes.com/2019/06/04/obituaries/dr-patricia-bath-dead.html