एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने वाले शीर्ष दस शहरों में शामिल भारतीय शहर

Bengaluru among 10 APAC cities attracting most foreign investments
प्रश्न-जून, 2019 में संपत्ति से जुड़ी सलाह देने वाली अमेरिकी कंपनी सीबीआरई ने अपनी एशिया प्रशांत निवेश इन्टेन्शन सर्वेक्षण, 2019 में भारत के किस शहर को एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने वाले शीर्ष दस शहरों में शामिल किया है?
(a) हैदराबाद
(b) कोलकाता
(c) बंगलुरू
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जून, 2019 में संपत्ति से जुड़ी सलाह देने वाली अमेरिकी कंपनी CBRE ने अपनी एशिया प्रशांत निवेश इन्टेशन सर्वेक्षण, 2019 में भारत के बंगलुरू शहर को पहली बार एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने वाले शीर्ष दस शहरों में शामिल किया है।
  • इसके अनुसार, वर्ष 2018-19 में यहां 1.6 अरब डॉलर का रियल एस्टेट निवेश हुआ।
  • इससे पहले वर्ष 2017-18 में बंगलुरू में कुल रियल एस्टेट निवेश लगभग 80 करोड़ डॉलर था।
  • इस सर्वेक्षण के अनुसार, पहले रियल एस्टेट निवेश न्यास (रीट) पेश होने के साथ, भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र में शीर्ष पांच पसंदीदा रियल एस्टेट बाजारों में से एक रहा।
  • इसके अनुसार, कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का मुख्यालय बंगलुरू में होने के नाते विश्व भर में इसकी प्रतिष्ठा बढ़ी है।
  • इस आधार पर बंगलुरू पंसदीदा निवेश गंतव्य बनकर उभरा है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/bengaluru-among-10-cities-to-attract-maximum-cross-border-investments-in-apac-cbre-119061900311_1.html

https://www.cbre.com/research-and-reports/asia-pacific-real-estate-market-outlook-event-2019