कोहिमा

Dr Harsh Vardhan inaugurates the Paragonimiasis Research Lab(PRL) at Naga Hospital Authority Kohima (NHAK), Nagaland

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने कहां ‘पेरागोनिमियासिस रिसर्च लैब’ का उद्घाटन किया?
(a) मणिपुर
(b) कोहिमा
(c) अगरतला
(d) रामपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 अप्रैल, 2016 को केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने नगा अस्पताल प्राधिकरण कोहिमा (NHAK) नगालैंड में ‘पेरागोनिमिनियासिस रिसर्च लैब’ (Paragonimiasis Research Lab:PRL) का उद्घाटन किया।
  • पेरागोनिमिनियासिस एक खाद्य जनित परजीवी संक्रमण है जो कि अधपके केकड़े और क्रेफिश खाने से होती है।
  • यह नगालैंड में बड़ी समस्या है और टीबी क्लीनिक आने वाले करीब आधे मरीज असल में फेफडों के पेरागोनिमियासिस से ग्रस्त होते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=47409
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=139065
http://www.nagalandpost.com/ChannelNews/State/StateNews.aspx?news=TkVXUzEwMDA5NjIwOQ%3D%3D