कोस्टा चिल्ड्रेन्स बुक अवॉर्ड, 2019

प्रश्न-जनवरी, 2020 में भारतीय मूल की किस लेखिका को उनके पहले उपन्यास ‘आशा एंड स्प्रिट बर्ड’ के लिए यू.के. के कोस्टा चिल्ड्रेन्स बुक अवॉर्ड, 2019 से सम्मानित किया गया?
(a) जसबिन्दर बिलान
(b) ज्योति सिंह
(c) आशा पवार
(d) दिया सोबती
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2020 में भारतीय मूल की लेखिका जसबिन्दर बिलान को यू.के. के प्रसिद्ध कोस्टा चिल्ड्रेन्स बुक अवॉर्ड, 2019 से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें यह सम्मान उनके पहले उपन्यास ‘आशा एंड स्प्रिट बर्ड’ (Asha & the Spirit Bird) के लिए दिया गया।
  •  इस उपन्यास में हिमालय पर्वत के परिप्रेक्ष्य में लेखिका ने अपने बचपन की जीवन गाथा प्रस्तुत की है।
  •  उन्हें इस पुस्तक के लिए पुरस्कार के रूप में 5000 पौंड की रकम दी जाएगी।
  •  इस पुरस्कार के लिए 144 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें से बिलान की पुस्तक को पुरस्कार के लिए चुना गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bbc.com/news/entertainment-arts-51008920
https://www.freepressjournal.in/world/jasbinder-bilan-wins-uk-childrens-book-award
https://www.telegraphindia.com/world/indian-jasbinder-bilan-wins-united-kingdom-s-costa-childrens-book-award/cid/1733830