कोरोना काल में प्रारंभिक शिक्षा से संबंधित यूनिसेफ की रिपोर्ट

प्रश्न-द. एशिया में बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा पर यूनिसेफ के एक अध्ययन से संबंधित निम्न कथनों में कौन सत्य है/हैं?
(a) कोरोना काल में 22 मिलियन बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा छूट गई।
(b) दक्षिण एशिया में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव एवं नेपाल शामिल हैं।
(c) दक्षिण एशिया में श्रीलंका एवं पाकिस्तान नहीं शामिल हैं।
(d) (a) व (b) दोनों
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2020 में यूनिसेफ ने बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा से संबंधित एक अध्ययन प्रकाशित किया।
  • जिसके अनुसार, कोरोना काल में द. एशिया में 22 मिलियन बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा छूट गई।
  • यूनिसेफ ने द. एशिया में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान एवं श्रीलंका को शामिल किया है।
  • अध्ययन के अनुसार द. एशिया के 22 मिलियन बच्चों सहित पूरी दुनिया में इस काल (कोरोना काल) के दौरान 40 मिलियन बच्चे प्रारंभिक शिक्षा से दूर हुए हैं।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.unicef.org/rosa/press-releases/nearly-22-million-children-south-asia-miss-out-early-education-critical-pre-school