कोरिया ओपन सुपर सीरीज, 2017

VICTOR Korea Open

प्रश्न-हाल ही में संपन्न कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल फाइनल में पी.वी.सिंधु ने किसे पराजित किया?
(a) चांग ये-ना
(b) यु शियाओहान
(c) हुआंग याकीओंग
(d) नोजोमी ओकुहारा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • BWF सुपर सीरीज सत्र, 2017 की ‘कोरिया ओपन सुपर सीरीज’ सियोल, द. कोरिया में संपन्न। (12-17 सितंबर, 2017)
  • प्रतियोगिता परिणाम
    विजेता-एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग (इंडोनेशिया)
    उपविजेता-नोजाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया)
  • महिला एकल
    विजेता-पी.वी. सिंधु (भारत)
    उपविजेता-नोजोमी ओकुहारा (जापान)
  • पुरुष युगल
    विजेता-मैथियास बोए एवं कर्सटेन मोगेनसेन (दोनों डेनमार्क)
    उपविजेता-मार्कस फरनाल्डी गिडेओन एवं केविन संजाया सुकामुल्जो (दोनों इंडोनेशिया)
  • महिला युगल
    विजेता-हुआंग याकीओंग एवं यु शियाओहान (दोनों चीन)
    उपविजेता-चांग ये-ना एवं ली सो-ही (दोनों द. कोरिया)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-प्रवीन जॉर्डन एवं डेबी सुसांतो (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता-वांग यिलु एवं हुआंग डोंगपिंग (दोनों चीन)
  • पी.वी. सिंधु यह टूर्नामेंट जीतने वाली प्रथम भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • सिंधु के कॅरियर का यह तीसरा तथा वर्ष 2017 का दूसरा सुपर सीरीज खिताब है।
  • हाल ही में सिंधु विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में नोजोमी ओकुहारा से पराजित हो गईं थी।

संबंधित लिंक
http://bwfworldsuperseries.com/results/2668/victor-korea-open/podium
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=C7E638C4-27A0-42F6-A352-61FA94B71461
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/tournament.aspx?id=C7E638C4-27A0-42F6-A352-61FA94B71461