कोट्टायम पुष्पनाथ

प्रश्न-हाल ही में कोट्टायम पुष्पनाथ का निधन हो गया। वह थे-
(a) उपन्यासकार
(b) पत्रकार
(c) इतिहासकार
(d) चित्रकार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2018 को प्रसिद्ध मलयालम उपन्यासकार कोट्टायम पुष्पनाथ का निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।
  • उन्होंने मलयालम साहित्य में जासूसी एवं डरावने कहानियों के क्षेत्र में विशेष योगदान किया।
  • उन्होंने मलयालम में 100 से अधिक जासूसी और डरावने उपन्यास लिखे।
  • उनके अनेक उपन्यासों का तमिल, तेलगु और कन्नड़ भाषा में अनुवाद भी हुआ है।
  • उनके कुछ उपन्यासों पर मलयालम फिल्में भी बनी हैं।

संबंधित लिंक
https://rozanaspokesman.com/news/nation/020518/kottayam-pushpanath-passes-away-due-to-age-related-ailments-here-today.html
http://www.thehindu.com/news/national/kerala/kottayam-pushpanath-is-dead/article23752830.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/city/kochi/noted-novelist-kottayam-pushpanath-passes-away/articleshow/64002757.cms