आपदा जोखिम न्यूनीकरण डेटाबेस पर कार्यशाला

प्रश्न-2-3 मई, 2018 के मध्य ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण डेटाबेस’ के लिए डेटा संबंधी आवश्यकताओं पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहां किया गया?
(a) टोक्यो
(b) कोलंबो
(c) कानकुन
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2-3 मई, 2018 के मध्य ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण डेटाबेस’ के लिए डेटा संबंधी आवश्यकताओं पर राष्ट्रीय कार्यशाला (National Workshop on Data Requirements For Disaster Risk Reduction Data base) का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (UNICEF), संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और आपदा न्यूनीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय रणनीति (UNISDR) के सहयोग से किया गया।
  • इस कार्यशाला का उद्देश्य सटीकता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आपदाओं पर आम सहमति बनाना और डेटा संग्रह अद्यतन एवं सत्यापन के लिए मानकीकृत टेम्पलेट्स विकसित करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179044
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72023