कोटेश्वर पनबिजली परियोजना की लागत राशि में संशोधन को मंजूरी

Cabinet approves Revised Cost Estimate-I of Koteshwar Hydro Electric Project in Uttarakhand

प्रश्न-वर्तमान में कोटेश्वर पनबिजली परियेाजना की अनुमानित पूर्णता लागत राशि कितनी है?
(a) 2,515.35 करोड़ रुपये
(b) 210,50.45 करोड़ रुपये
(c) 2,717.35 करोड़ रुपये
(d) 2,835.50 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की समिति द्वारा कोटेश्वर पनबिजली परियोजना (उत्तराखंड) के लागत अनुमान में संशोधन को मंजूरी प्रदान की।
  • वर्तमान में इसकी अनुमानित पूर्णता लागत 2,717.35 करोड़ रुपये होगी।
  • इस परियोजना की बिजली उत्पादन क्षमता 400 मेगावाट है।
  • परियोजना  का क्रियान्वयन टिहरी पनबिजली विकास निगम (THDC) इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
  • इसके अलावा टिहरी जलाशय से कृषि और पीने के पानी की आपूर्ति की जाएगी।
  • कोटेश्वर पनबिजली परियोजना के जलाशय को निर्माणाधीन टिहरी पीएसपी (1000 में मेगावाट) के निचले जलाशय के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाएगा।
  • इस परियोजना को वर्ष 2012 में पूर्णतः मान्यता प्रदान की गई थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/pmhindirelease.aspx?mincode=63
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158886
http://thdc.gov.in/Projects/English/Scripts/Prj_Introduction.aspx?vid=134