कैरेक्टर हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाला पहला सुपर हीरो

first inductee into Comic-Con Museum's Character Hall of Fame

प्रश्न-पहला काल्पनिक सुपर हीरो, जिसे हाल ही में कॉमिक-कॉन म्यूजियम के कैरेटक्टर हॉल ऑफ फेम में शामिल करने की घोषणा की गई-
(a) आयरन मैन
(b) ही मैन
(c) बैट मैन
(d) सुपर मैन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • कॉमिक-कॉन म्यूजियम के कैरेक्टर हॉल-ऑफ फेम में शामिल होने वाला पहला काल्पनिक सुपर हीरो बैट मैन होगा।
  • इसकी घोषणा 30 मार्च, 2019 को बैट मैन के 80वें जन्म दिन के अवसर पर की गई।
  • उल्लेखनीय है कि बैटमैन पहली बार डिटेक्टिव कॉमिक्स नंबर 27 में प्रकाशित हुआ था, जिसका प्रकाशन 30 मार्च, 1939 को बॉब केन और बिल फिंगर द्वारा किया गया था।

लेखक- गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.hollywoodreporter.com/heat-vision/batman-be-first-inductee-comic-cons-character-hall-fame-1198291
https://www.business-standard.com/article/news-ani/batman-to-be-first-inductee-into-comic-con-museum-s-character-hall-of-fame-119033100357_1.html