कैरी ग्रेसी

Carrie Gracie

प्रश्न-हाल ही में किस देश में बीबीसी की संपादक कैरी ग्रेसी ने संस्था में पुरुष और महिला कर्मचारियों के बीच वेतन असमानता को समाप्त कर पाने में असफल रहने को आधार बताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) अमेरिका
(d) चीन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 जनवरी, 2018 को चीन में बीबीसी की संपादक कैरी ग्रेसी ने संस्था में पुरुष और महिला कर्मचारियों के बीच वेतन असमानता को समाप्त कर पाने में असफल रहने को आधार बताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
  • कैरी ग्रेसी के अनुसार, बीबीसी के चार अंतरराष्ट्रीय संपादकों में शामिल दो पुरुषों को महिला समकक्षों के मुकाबले कम से कम 50 प्रतिशत ज्यादा वेतन मिलता है।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/uk-42598775