कैप इंडिया-2018

प्रश्न-22-24 मार्च, 2018 के मध्य केमिकल, प्लास्टिक, कंस्ट्रक्शन, खनन उद्योग और सम्बद्ध उत्पादों के लिए भारत की प्रमुख प्रदर्शनी ‘कैप इंडिया’ (CAP India)-2018 कहां आयोजित का जा रही है?
(a) नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) गुरुग्राम
(d) मुंबई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22-24 मार्च, 2018 के मध्य केमिकल, प्लास्टिक, कंस्ट्रक्शन, खनन उद्योग और सम्बद्ध उत्पादों के लिए भारत की प्रमुख प्रदर्शनी ‘कैप इंडिया’ (CAP-India)-2018 गोरेगांव, मुंबई में आयोजित की जा रही है।
  • इसका आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तत्त्वावधान में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सहयोग से ‘द प्लास्टिक एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल’ (PLEXCONCIL), ‘केमेक्सिल’ (CHEMEXCIL), कैपेक्सिल (CAPEXCIL) और ‘शेफेक्सिल’ (SHEFEXIL) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
  • इस आयोजन का भागीदार राज्य गुजरात है।

संबंधित लिंक
http://capindiaexpo.in/downloads/capindia%202018_Brochure.pdf
http://capindiaexpo.in/