के-रेरा (K-RERA) का शुभारंभ

Kerala CM launches K-RERA to bring transparency in real estate sector
प्रश्न-1 जनवरी, 2020 को रियल स्टेट क्षेत्र में अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किस राज्य द्वारा के-रेरा का शुभारंभ किया गया?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मणिपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 1 जनवरी, 2020 को केरल राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने के-रेरा (केरल रियल स्टेट नियामक प्राधिकरण) का शुभारंभ किया।
  • इसका उद्देश्य-ग्राहकों के विश्वास को बढ़ावा देने, और रियल स्टेट क्षेत्र में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है।
  • पिछले एक दशक में रियल स्टेट क्षेत्र में जबरदस्त वृद्धि हुई है।
  • रियल स्टेट नियामक प्राधिकरण (RERA):-
  • रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 भारत की संसद का अधिनियम है।
  • यह अधिनियम घर-खरीददारों की रक्षा करने के साथ रियल स्टेट उद्योग में निवेश को बढ़ावा देने में मदद करता है।
  • वर्ष 2013 में रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (RERA) विधेयक, यूपीए 2 सरकार द्वारा पेश किया गया था।
  • इस विधेयक को मंजूरी राज्य सभा द्वारा 10 मार्च, 2016 को और लोक सभा ने 15 मार्च, 2016 को प्रदान की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://realty.economictimes.indiatimes.com/news/industry/kerala-cm-launches-k-rera-to-bring-transparency-in-real-estate-sector/73063690

https://www.aninews.in/news/national/general-news/kerala-cm-launches-k-rera-to-bring-transparency-in-real-estate-sector20200101195309/

https://rera.kerala.gov.in/system/files/2020-01/Order-No128-KRERA-2019%282%29.pdf