के.एल. राहुल

KL Rahul

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में 199 रन पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज कौन हैं?
(a) विराट कोहली
(b) पार्थिव पटेल
(c) मुरली विजय
(d) के.एल. राहुल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2016 को इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवें टेस्ट मैच (शृंखला का अंतिम) के तीसरे दिन भारतीय ओपनर बल्लेबाज के.एल. राहुल 199 रन पर आउट हुए।
  • राहुल अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में 199 रन पर आउट होने वाले विश्व के नौवें एवं दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।
  • इससे पूर्व वर्ष 1986 में भारत के मोहम्मद अजहरूद्दीन श्रीलंका के विरुद्ध कानपुर में खेले गये टेस्ट मैच में 199 रन पर आउट हुए थे।
  • राहुल ने सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट मैच की एक पारी में ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के विरुद्ध सर्वाधिक रन बनाए।
  • गावस्कर ने 1979 में ओवल में इंग्लैंड के विरुद्ध 221 रन बनाए थे।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/india-v-england-2016-17/content/story/1073218.html
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/422108.html
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-test-cricket-bowled-out-199-kl-rahul-other-indian-batsman-634593.html
http://www.thelallantop.com/news/k-l-rahul-joins-199-club-in-test-match-as-eight-batsmen-are-already-there/