केवडिया

India Looks To Stop Thermal Coal Import By 2023-24

प्रश्न-कोयला क्षेत्र को आगे ले जाने के उपायों के बारे में चिंतन शिविर का आयोजन गुजरात के केवडिया में किया गया।इसमें किस वर्ष से थर्मल कोल का आयात रोकने की घोषणा की गई?
(a) 2023-24
(b) 2024-25
(c) 2026-27
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 से 18 फरवरी, 2020 के दौरान गुजरात के केवडिया में कोयला क्षेत्र को आगे ले जाने के उपायों के बारे में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय कोयला तथा खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने की।
  • इस शिविर में भारत द्वारा वर्ष 2023-24 से थर्मल कोल का आयात रोकने की घोषणा की गई।
  • ध्यातव्य है कि वित्त वर्ष 2023-24 तक कोल इंडिया (CIL) ने एक बिलियन टन उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • CIL, कैप्टिव और वाणिज्यिक खनिकों को 2030 तक अधिक कोयला निकालने में सक्षम बनाने के लिए कोयला मंत्रालय, भारतीय रेल तथा जहाजरानी मंत्रालय के साथ तालमेल करेगा।
  • कोयला मंत्रालय के अनुसार, CIL वित्त वर्ष 2023-24 तक 5 गीगॉवाट सौर विद्युत का उत्पादन कर सकती है और वर्ष 2030 तक 50 मिलियन टन कोयले का गैसीकरण करके अपना विस्तार कर सकती है।
  • जिससे देश सतत ऊर्जा मिश्रण में सक्षम होगा।
  • शिविर में कोयला मंत्री ने कोयला कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2023-24 तक शून्य मृत्यु दर का लक्ष्य निर्धारित किया। जो खनन क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के जरिए संभव होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/power/india-to-stop-thermal-coal-imports-from-fy24-prahlad-joshi/articleshow/74189630.cms?from=mdr

https://www.bloombergquint.com/business/india-looks-to-stop-thermal-coal-import-by-2023-24-joshi

https://www.news18.com/news/business/coal-india-shares-jump-4-as-govt-plans-to-stop-thermal-coal-imports-from-2023-24-2507357.html