NTPC एवं RSDCL के मध्य समझौता

NTPC, RSDCL to develop solar park in Jaisalmer

प्रश्न-NTPC एवं RSDCL ने हाल ही में कहां पर सोलर-पार्क लगाने हेतु एक इम्प्लिमेंशन सर्पोट समझौता हस्ताक्षरित किया है?
(a) जैसलमेर
(b) जयपुर
(c) अजमेर
(d) कोटा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 फरवरी, 2020 को राजस्थान सोलरपार्क डेंवलपमेंट लिमिटेड RSDCL एवं एनटीपीसी ने जैसलमेर के नोख में सोलरपार्क लगाने हेतु एक इम्प्लिमेंशन सर्पोट समझौता हस्ताक्षरित किया है।
  • RSDCL राजस्थान-रीनिवेबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RRECL) की  एक सब्सिडियरी है।
  • प्रस्तावित सोलर-पार्क 925 मेगावॉट का होगा।
  • समझौते के अनुसार RSDCL बुनियादी ढांचे का विकास करेगी, जबकि एनटीपीसी सोलर परियोजना का।
  • समझौता राज्य में लगभग चार हजार करोड़ रुपये के निवेश को लाएगा।
  • ध्यातव्य है कि राज्य सरकार ने हाल ही में जारी राजस्थान सौर-ऊर्जा नीति, 2019 एवं राजस्थान वायु एवं संकर ऊर्जा नीति, 2019 के तहत कई सुविधाएं एवं छूट उपलब्ध करवाया है।
  • हालिया समझौता निवेशकों द्वारा इन्हीं छूट एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने हेतु एक उदाहरण पेश करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/companies/rsdcl-ntpc-sign-agreement-to-develop-925-mw-solar-park-in-jaisalmer-120022001365_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/productline/power-generation/ntpc-rsdcl-to-develop-solar-park-in-jaisalmer/articleshow/74238719.cms?from=mdr