केपीसीएस की पूर्ण बैठक 2019

Kimberley Process Certification Scheme (KPCS) plenary session conducted in New Delhi
प्रश्न-18-22 नवंबर, 2019 तक नई दिल्ली में आयोजित किम्बरले प्रक्रिया प्रमाणन योजना (किम्बरले प्रोसेस सार्टिफिकेशन स्कीम) की पूर्ण बैठक के समापन सत्र में भारत केपी चेयर की अध्यक्षता किस देश को सौपेंगा?
(a) रूस
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) अमेरिका
(d) बेल्जियम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 18 नवंबर, 2019 को किम्बरले प्रक्रिया प्रमाणन योजना (किम्बरले प्रोसेस सार्टिफिकेशन स्कीम) की पूर्ण बैठक का नई दिल्ली में उद्घाटन वाणिज्य सचिव डॉ. अनूप बधावन ने किया।
  • इस बैठक का समापन-22 नवंबर, 2019 को होगा।
  • समापन सत्र में भारत केपी चेयर की अध्यक्षता रूस को सौपेंगा।
  • उद्घाटन सत्र के दौरान केपीसीएस के विभिन्न कार्य समूहों और समितियों की बैठक आयोजित हुई।
  • पूर्ण बैठक के दौरान सतत आजीविका सृजन के माध्यम से वित्तीय समावेशन एवं महिला सशक्तीकरण, हीरा उद्योग परिवर्तन के सामंजस्यता एवं हीरे का उद्भव और पहचान-विषयों पर तीन विशेष फोरम का आयोजन किया गया।
  • भारत वर्ष 2019 में किम्बरले प्रक्रिया का अध्यक्ष है।
  • इससे पूर्व भारत वर्ष 2008 में केपीसीएस का अध्यक्ष रह चुका है।
  • वाणिज्य विभाग में अपर सचिव बी.बी. स्वैन को केपी 2019 और वाणिज्य विभाग में आर्थिक सलाहकार रूपा दत्ता को केपी फोकल प्वाइंट नामित किया गया है।
  • किम्बरले प्रक्रिया विवादित हीरों के प्रवाह को सुचारु बनाने की दिशा में    सरकार, अंतरराष्ट्रीय हीरा उद्योग तथा सिविल सोसाइटी की एक साझा पहल है।
  • विवादित हीरों का आशय आंदोलनों या उनके सहयोगियों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले कच्चे हीरों से है।
  • इसका उपयोग वह वैधानिक सरकारों को चुनौती देने वाले संघर्ष के लिए धन एकत्रित करने में करते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.kimberleyprocess.com/en/plenary-2019-0

https://www.prsindia.org/billtrack/jallianwala-bagh-national-memorial-amendment-bill-20