केएमआरएल एक्सिस बैंक ‘कोच्चि-1’ कार्ड लांच

Kochi-1 Card launched, online registration starts

प्रश्न-हाल ही में एक्सिस बैंक ने किसके साथ संयुक्त रूप से केएमआरएल एक्सिस बैंक ‘कोच्चि-1’ कार्ड लांच किया?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) कोच्चि नगर निगम
(c) कोच्चि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
(d) एचडीएफसी बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 जून, 2017 में कोच्चि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (KMRL) के साथ संयुक्त रूप से एक्सिस बैंक (भारत का तीसरा निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक) ने केएमआरएल एक्सिस बैंक ‘कोच्चि-1’ कार्ड लांच किया।
  • यह भारत का पहला एकल-वॉलेट संपर्क रहित ओपन लूप मेट्रो कार्ड है।
  • इसका इस्तेमाल मेट्रो में यात्रा करने के लिए और साथ ही सामान्य डेबिट कार्ड के तौर पर किया जा सकता है।
  • एक्सिस बैंक ने इंटरऑपरेबल खुले मानकों पर यह पारगमन ईएमवी संपर्क रहित कार्ड विकसित करने हेतु राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के साथ भागीदारी की है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ani/axis-bank-kochi-metro-launches-india-s-first-single-wallet-contactless-open-loop-metro-card-117062000488_1.html
http://www.deccanchronicle.com/nation/in-other-news/180617/kochi-1-card-launched-online-registration-starts.html
http://www.pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A4%BF-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8B-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E2%80%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%95/
http://indianexpress.com/article/what-is/what-is-kochi-one-card-kochi-metro-4708380/