ऑपरेशन स्वर्ण

Indian Railways to launch Operation Swarn to revamp Rajdhani, Shatabdi trains

प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा ‘ऑपरेशन स्वर्ण’ का शुभारंभ किया गया?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) रेल मंत्रालय
(c) सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) वाणिज्य मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2017 को भारतीय रेलवे द्वारा राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस जो कि रेलवे की प्रीमियम ट्रेन है, में सार्वजनिक रूप से प्राप्त शिकायतों के संबंध में सेवा सुधार हेतु ‘ऑपरेशन स्वर्ण’ का शुभारंभ किया गया।
  • पहले चरण में मुंबई-दिल्ली-राजधानी एक्सप्रेस और मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस को सुधार करने हेतु चुना गया है। बाद में चरणबद्ध ढंग से और अधिक ट्रेनों की पहचान की जाएगी।
  • इस ऑपरेशन के तहत रेल कोचों में साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और रेल समयबद्धता जैसी सुविधाओं में सुधार किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/education/story/indian-railways-operation-swarn/1/984792.html
http://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/rajdhani-shatabdi-trains-set-for-revamp-under-operation-swarn/articleshow/59249930.cms
http://www.deccanchronicle.com/business/economy/260617/indian-railways-to-give-rajdhani-shatabdi-trains-a-makeover.html