विश्व जनसंख्या दिवस

World Population Day 11 July 2017

प्रश्न-11 जुलाई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) किशोर बालिकाओं में निवेश
(b) असुरक्षित खाद्य व्यवस्था
(c) परिवार नियोजन: लोगों का सशक्तीकरण विकासशील राष्ट्र
(d) आपात स्थिति में असुरक्षित आबादी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 जुलाई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ (World Population Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘परिवार नियोजन: लोगों का सशक्तीकरण, राष्ट्रों का विकास’ (Family Planning: Empowering People, Developing Nations) था।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की शासकीय परिषद द्वारा वर्ष 1989 में एक प्रस्ताव पारित कर 11 जुलाई को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया था।
  • एक आंकड़े के अनुसार, विश्वभर की लगभग 225 मिलियन महिलाएं गर्भावस्था को टालना चाहती थीं, लेकिन सहयोगियों या समुदायों से समर्थन तथा सूचना एवं सेवाओं में कमी के कारण सुरक्षित और प्रभावी परिवार नियोजन के तरीकों का इस्तेमाल नहीं कर सकीं।
  • जून, 2017 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी ‘विश्व जनसंख्या संभाव्यताः पुनरीक्षण 2017’ रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में विश्व की जनसंख्या 7.6 बिलियन है।
  • विश्व की जनसंख्या वर्ष 2030 में 8.6 बिलियन, वर्ष 2050 में 9.8 बिलियन और वर्ष 2100 तक 11.2 बिलियन हो जाने की संभावना है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 तक भारत की जनसंख्या चीन की जनसंख्या से अधिक हो जाएगी।
  • इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने नई परिवार नियोजन पहल मिशन परिवार विकास का शुभारंभ किया।
  • ‘मिशन परिवार विकास’ उच्च टीएफआर वाले 7 राज्यों के 146 उच्च प्रजनन वाले जिलों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • इसके तहत सेवाओं के प्रावधान प्रोत्साहन योजनाओं, एवं गहन निगरानी के जरिए जनसंख्या स्थिरीकरण पर बल दिया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/populationday/
http://www.unfpa.org/events/world-population-day
https://esa.un.org/unpd/wpp/Publications/Files/WPP2017_KeyFindings.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65967