मतदाता शिक्षा पर पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Five-Day International Training on ‘Voter Education’ for FEMBoSA organized by IIIDEM

प्रश्न-19-23 जून, 2017 तक किसके द्वारा फोरम ऑफ दी इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडीज ऑफ साउथ एशिया (फेमबोसा) के प्रत्यायोजित अधिकारियों के लिए मतदाता शिक्षा पर क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया?
(a) भारत
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) मालदीव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19-23 जून, 2017 तक भारत में फोरम ऑफ दी इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडीज ऑफ साउथ एशिया (फेमबोसा) के प्रत्यायोजित अधिकारियों के लिए (मतदाता शिक्षा) पर क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान, मलेशियन कॉमनवेल्थ स्टडीज सेंटर, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से आयोजित किया गया।
  • इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी और निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत ने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्यालय में किया।
  • इस कार्यक्रम में दक्षिण एशिया (नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, मालदीव और भारत) के निर्वाचन प्रबंधन निकायों के महासंघ के 15 निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक
https://www.facebook.com/notes/india-votes/five-day-international-training-on-voter-education-for-fembosa-organized-by-iiid/843578845795462/
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN49_hindi_19062017.pdf
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN49_19062017.pdf