केंद्र सरकार और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-आईएम के मध्य शांति समझौता

The Centre and the National Socialist Council of Nagaland-IM peace agreement between

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड आईएम (NSCN-IM) के मध्य शांति समझौता कब संपन्न हुआ?
(a) 6 अगस्त, 2015
(b) 3 अगस्त, 2015
(c) 9 अगस्त, 2015
(d) 10 अगस्त, 2015
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2015 को केंद्र सरकार और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड आईएम (NSCN-IM) के मध्य ऐतिहासिक शांति समझौता हुआ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भारत सरकार को ओर से नगा शांति वार्ताओं के लिए नियुक्त सरकार के मध्यस्थ आर.एन. रवि ने और एनएससीएन-आईएम की ओर से अध्यक्ष इसाक चीसी स्वू और महासचिव थिंगलेग मुईवा ने हस्ताक्षर किए।
  • उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद से ही आजाद नगालैंड बनाने की मांग को लेकर नगाओं ने भारत सरकार के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह का रूख अख्तियार किया था।
  • नगा विद्रोहियों और केंद्र सरकार के बीच शांति-सुलह की सबसे पहली कोशिश जून, 1947 में हुई थी।
  • नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (NSCN-IM) पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय नगा संगठन है।
  • नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड की स्थापना इसाक चिशी स्वू, थुइंगलेंग मुइवा और एस. एस. खापलांग द्वारा जनवरी, 1980 में की गयी थी।
  • उल्लेखनीय है कि कालांतर में भारत सरकार के साथ वार्ता प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (NSCN) वर्ष 1988 में दो गुटों में बंट गया-
    (i) नेशनल सोशलिस्ट काउंलिस ऑफ नगालैंड इसाक मुइवा (NSCN-IN)
    (ii) नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड खाप लांग (NSCN-K) जो कि इस समझौते का हिस्सा नहीं थी।
  • इस समझौते से देश में मौजूद सबसे पुरानी हिंसक गतिविधि समाप्त हो जाएगी तथा नगाओं की बेजोड़ मेधाविता तथा उनकी संस्कृति और परंपराओं के आधार पर उन्हें समान अवसर और समानता आधारित आजीविका मिलेगी।
  • ध्यातव्य है कि जून 2001 में केंद्र सरकार और एनएससीएन (आईएम) के बीच एक संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.narendramodi.in/PM-witnesses-signing-of-historic-peace-accord-between-GoI-and-NSCN
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39200
http://aajtak.intoday.in/story/know-lesser-known-facts-about-nscn–1-826104.html
http://www.thehindu.com/opinion/op-ed/nagaland-a-long-road-to-peace/article7504003.ece
http://www.patrika.com/news/political/govt-nscn-im-sign-historic-peace-accord-1078251/