कृषि क्षेत्र में कृत्रिम बौद्धिकता का उपयोग

Agriculture Ministry signs a Statement of Intent with IBM for pilot study to utilize Artificial Intelligence & Weather Technology solutions in agriculture
प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किस कंपनी के साथ कृषि क्षेत्र में कृत्रिम बौद्धिकता एवं मौसम प्रौद्योगिकी समाधानों के उपयोग हेतु प्रायोगिक अध्ययन करने के लिए आशय-पत्र (SoI) पर हस्ताक्षर किया?
(a) आईबीएम
(b) विप्रो
(c) टीसीएस
(d) इन्फोसिस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और आईबीएम कंपनी के मध्य एक आशय-पत्र (SoI) पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इसके तहत मध्य प्रदेश, गुजरात महाराष्ट्र के क्रमशः भोपाल, राजकोट एवं नांदेड़ जिलों में प्रायोगिक अध्ययन किया जाएगा।
  • आईबीएम के वाट्सन डिसीजन प्लेटफार्म द्वारा ग्राम स्तर/कृषि स्तर पर मौसम अनुमान एवं मृदा नमी सूचना निःशुल्क प्रदान करने हेतु कृत्रिम बौद्धिकता एवं मौसम प्रौद्योगिक के माध्यम से कृषि क्षेत्र में समाधान प्रदान किया जाएगा।
  • यह प्रायोगिक अध्ययन खरीफ फसल सीजन 2019 के लिए किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191178