कृषि ऋण समाधान योजना

MP government announces loan relief plan for farmers

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा डिफॉल्टर किसानों के लिए एक नई ऋण राहत योजना कृषि ऋण समाधान योजना को आने वाले दिनों में शुरू किये जाने के विषय में बताया गया ?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2017 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा डिफॉल्टर किसानों के लिए एक नई ऋण राहत योजना कृषि ऋण समाधान योजना को आने वाले दिनों में शुरू किये जाने के विषय में बताया गया।
  • योजान्तर्गत ऋणों पर ब्याज दर कम होगी, जिससे किसानों को ऋण प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • इसके साथ ही मूल्य स्थिरीकरण कोष की स्थापना हेतु राज्य मंत्रिमंडल द्वारा 1000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की।
  • ध्यातव्य है इस समय राज्य में किसान कर्जमाफी और उत्पादों की उचित कीमतों की मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।
  • मुख्यमंत्री के अनुसार इस योजना से दिवालिया किसानों को साख जाल (Credit net) से आच्छादित करने के लिए एकबार में निबटान करने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/872426324710653952
http://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/mp-government-announces-loan-relief-plan/articleshow/59040344.cms
http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=134704