कृषि-ऋण (केसीसी और एमआईएसएस) और फसल बीमा (पीएमएफबीवाई/आरडब्ल्यूबीसीआईएस) पर केंद्रित पहल

प्रश्न – 19 सितंबर‚ 2023 को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की शुरू की गई तीन पहलों में विकल्प में कौन पहल शामिल नहीं है?
(a) किसान ऋण पोर्टल
(b) मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) पर मैनुअल
(c) केसीसी घर-घर अभियान
(d) कृषक नवाचार कार्यक्रम
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • केसीसी घर-घर अभियान का लक्ष्य देशभर में प्रत्येक किसान तक किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना का लाभ पहुंचाना है।
  • वर्तमान में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 9 करोड़ लाभार्थी हैं‚ जिसमें इस अभियान के माध्यम से और 1.5 करोड़ लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा।
  • यह अभियान 1 अक्टूबर – 31 दिसंबर‚ 2023 तक संचालित होगा।
  • किसान ऋण पोर्टल (केआरपी) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय‚ वित्तीय सेवा विभाग‚ पशुपालन और डेयरी विभाग‚ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और नाबॉर्ड द्वारा सहयोगपूर्वक विकसित किया गया है।
  • यह पोर्टल एक एकीकृत केंद्र के रूप में कार्य करता है‚ जो किसान डेटा‚ ऋण वितरण की विशिष्टताओं‚ ब्याज अनुदान के दावों और योजना उपयोग की प्रगति को व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है।
  • लांच किया गया विंड्‌स मैनुअल हितधारकों को पोर्टल की कार्यक्षमताओं‚ डेटा व्याख्या और प्रभावी उपयोग की गहन समझ प्रदान करता है।
  • यह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को विंड्‌स प्लेटफॉर्म के साथ स्थापित करने और एकीकृत करने में मार्गदर्शन करता है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1958883