कृषि उत्पाद परीक्षण प्रयोगशाला

186 Agri products testing laboratories set up by APEDA

प्रश्न-हाल में कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) द्वारा निर्यात सामग्री के परीक्षण हेतु निम्न में से कितनी संख्या में प्रयोगशालाओं को मान्यता प्रदान किया गया है?
(a) 105
(b) 115
(c) 125
(d) 135
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 जनवरी, 2020 को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वक्तव्य के अनुसार कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण द्वारा मौजूदा 51 प्रयोगशालाओं में 135 प्रयोगशालाओं को जोड़ा है।
  • इस पहल से एपीडा की प्रयोगशालाओं की देशभर में कुल संख्या 186 तक हो गई है।
  • इस पहल के तहत अधिक निर्यात क्षमता वाले राज्यों में प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ गई है। महाराष्ट्र में 35, गुजरात में 23, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10, तमिलनाडु में 23 और कर्नाटक में 17 प्रयोगशालाओं की संख्या हो गई है।
  • कृषि उत्पाद के निर्यात में कृषि उत्पाद का परीक्षण नितांत आवश्यक होता है। इसी को सुगम बनाते हेतु एपीडा द्वारा प्रयोगशालाओं को मान्यता प्रदान की गई है।
  • प्रयोगशाला नेटवर्क को और अधिक बढ़ाने के लिए प्राधिकरण ने प्रयोगशालाओं की मान्यता को आसान बनाने के लिए नीतिगत निर्णय लिए गया है। इस निर्णय के तहत जिन प्रयोगशालाओं को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलीब्रेशन लेबोरेटरीज (NABL) से मान्यता प्राप्त है, उन्हें एपीडा द्वारा मान्यता दी जाएगी और उन्हें एपीडा मान्यता प्रयोगशालाओं के नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

लेखक-आर.के. चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=197514
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/agriculture/186-testing-laboratories-set-up-by-apeda-government/articleshow/73435012.cms?from=mdr