डब्ल्यूओडब्ल्यूएसए ओपन वाटर स्विमिंग वुमेन ऑफ द ईयर, 2019

WOWSA open water swimming women of the year 2019

प्रश्न-जनवरी, 2020 में किस भारतीय महिला तैराक को वर्ल्ड ओपन वाटर स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा WOWSA ओपन वाटर स्विमिंग वुमेन ऑफ द ईयर, 2019 अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है?
(a) शिवानी कटारिया
(b) भक्ति शर्मा
(c) निशा मिलेट
(d) आरती साहा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2020 में भारत की जलपरी के नाम से प्रसिद्ध उदयपुर की महिला तैराक भक्ति शर्मा को वर्ल्ड ओपन वाटर स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा डब्ल्यूओडब्ल्यूएसए (WOWSA) ओपन वाटर स्विमिंग वुमेन ऑफ द ईयर, 2019 अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।
  • भक्ति शर्मा ने वर्ष 2015 में अंटार्कटिका महासागर में एक डिग्री तापमान के बीच 1.4 मील की दूरी 52 मिनट में तय कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।
  • भक्ति ने विश्व के 5 महासागरों (इंडियन, आर्कटिक, पेसिफिक, अटलांटिक और अंटार्कटिका) में तैरने का रिकॉर्ड बनाया है।
  • उन्हें तेंजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://openwaterswimming.com/2019-wowsa-awards/2019-wowsa-woman-of-the-year-nominees/
https://www.narendramodi.in/pm-congratulate-indias-open-water-swimmer-bhakti-sharma-at-setting-world-record-7156
https://outdoorswimmer.com/news/wowsa-awards-2019