कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर शोध में भारत का तीसरा स्थान

India ranks third in research on artificial intelligence

प्रश्न-हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार कृत्रिम बृद्धिमत्ता (AI) पर शोध-पत्रों के प्रकाशन के संबंध में किस देश को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) कनाडा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में अनुसंधान एजेंसी ‘इतिहास’ (Itihaasa) द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता में उच्च गुणवत्ता वाले शोध प्रकाशनों से संबंधित एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
  • यह रिपोर्ट 2013 से 2017 के मध्य के कृत्रिम बुद्धिमत्ता से संबंधित प्रमुख जर्नलों में प्रकाशित शोध-पत्रों पर आधारित है।
  • रिपोर्ट में 37918 शोध-पत्रों के साथ चीन को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
  • रिपोर्ट में संयुक्त अमेरिका (32421 शोध-पत्र) एवं भारत (12135 शोध-पत्र) का क्रमशः दूसरा तथा तीसरा स्थान है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/india-ranks-third-in-research-on-artificial-intelligence/article26030596.ece