कुलदीप नैयर

प्रश्न-हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन हो गया। उनकी प्रमुख पुस्तकों में शामिल नहीं है-
(a) बिटवीन द लाइन्स
(b) इंडिया आफ्टर नेहरू
(c) बियान्ड द लाइन्स
(d) इन ए फ्री स्टेट
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2018 को वरिष्ठ पत्रकार लेखक एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य कुलदीप नैयर का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 14 अगस्त, 1923 को सियालकोट, पंजाब, ब्रिटिश इंडिया (अब पंजाब, पाकिस्तान) में हुआ था।
  • उन्होंने पत्रकारिता की शुरूआत उर्दू प्रेस रिपोर्टर के तौर पर की थी।
  • वह ‘द स्टेट्समैन’ के संपादक भी रहे।
  • उन्हें वर्ष 1990 में ब्रिटेन में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था।
  • वह अगस्त, 1997 में राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए।
  • उनकी प्रमुख पुस्तकों में ‘बिटवीन द लाइन्स’,‘डिस्टेंट नेबर्सः ए टेल ऑफ द सबकॉन्टिनेंट’,‘इंडिया ऑफ्टर नेहरू’, ‘इन जेल’,‘इंडिया-द क्रिटिकल इयर्स’, ‘बियांड द लाइन्स’, ‘वाल एट वाघा-इंडिया पाकिस्तान रिलेशंस’, ‘द जजमेंटः इनसाइड स्टोरी ऑफ द इमरजेंसी इन इंडिया’ तथा ‘विदाउट फियर : द लाइफ एंड ट्रायल ऑफ भगत सिंह’ आदि शामिल हैं।
  • वर्ष 2015 में उनको पत्रकारिता के रामनाथ गोएनका उत्कृष्टता पुरस्कार के 8वें संस्करण में लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=182010
https://indianexpress.com/article/india/kuldip-nayar-dead-narendra-modi-ram-nath-kovind-5320471/