किसान दिवस

प्रश्न-23 दिसंबर, 2019 को देश भर में ‘किसान दिवस’ मनाया गया। यह दिवस किस जयंती के अवसर पर मनाया जाता है?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) चौधरी देवी लाल
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) राजेंद्र प्रसाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 23 दिसंबर, 2019 को देश भर में ‘किसान दिवस’ मनाया गया।
  • यह दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।
  • इनका जन्म 23 दिसंबर, 1902 को मेरठ (उ.प्र.) में हुआ था।
  • वह जुलाई, 1979 से जनवरी, 1980 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.news18.com/news/india/kisan-diwas-2019-india-observes-national-farmers-day-honours-former-pm-chaudhary-charan-singh-2433189.html

One thought on “किसान दिवस”

Comments are closed.