किसानों की आय : राज्यपालों के समिति की रिपोर्ट

प्रश्न-हाल ही में राज्यपालों की समिति ने राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। समिति बनी थी –
(a) किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने के लिए
(b) किसानों की आय 2024 तक दोगुना करने के लिए
(c) किसानों की आय 2026 तक दोगुना करने के लिए
(d) इनमें से कोंई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 अक्टूबर, 2018 को राज्यपालों की समिति ने राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।
  • यह समिति किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए बनी थी।
  • ध्यातव्य है कि समिति की रिपोर्ट में 21 सिफारिशें हैं।
  • इस रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन की चुनौती को देखते हुए विशेष कृषि जोन बना कर वहां की जलवायु के अनुसार खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।


  • साथ हीं केंद्रीय योजनाओं में केंद्रीय सहायता का अनुपात बढ़ाने की सिफारिश भी की गई है।
  • राज्यपालों की इस समिति के अध्यक्ष थे- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ‘राम नाईक’।
  • इस समिति में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, कर्नाटक के राज्यपाल वजु भाईवाला, हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल थीं।
  • ध्यातव्य है कि 22 प्रदेशों के राज्यपालों और उपराज्यपालों से सुझाव ले कर 48 पेज की रिपोर्ट तैयार की गई है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षेत्रीय संसाधानों और जलवायु के अनुसार फसल चक्र विकसित किया जाए।

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/governors-panel-submits-report-on-doubling-farm-income-118102601516_1.html
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=354508
https://www.oneindia.com/india/governors-panel-submits-report-on-how-to-double-farm-income-2799501.html