किशाऊ और रेणुका बहुउद्देशीय परियोजनाओं के निर्माण हेतु शेयरधारक राज्यों में समझौता

प्रश्न-रेणुका बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर निर्मित की जाएगी?
(a) गिरि
(b) टोंस
(c) यमुना
(d) कृष्णावती
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2018 को संपन्न हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में यमुना नदी और इसकी दो सहायक नदियों पर किशाऊ और रेणुका बहुउद्देशीय परियोजनाओं के निर्माण हेतु शेयरधारक राज्यों के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इसके अलावा मंत्रिमंडल ने लखवार परियोजना के समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने हेतु पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की।
  • इन तीन बहुउद्देशीय परियोजनाओं का निर्माण यमुना नदी और इसकी दो सहायक नदियों गिरि और टोंस पर किया जाना प्रस्तावित है।
  • इन परियोजनाओं को अब राष्टीय महत्व की परियोजनाएं घोषित कर दिया गया है।
  • इन परियोजनाओं के जलघटक का 90 प्रतिशत वित्तपोषण भारत सरकार करेगी।
  • जल घटक के शेष 10 प्रतिशत का वित्त पोषण अंशधारक राज्यों द्वारा अपने हिस्से के पानी के अनुपात में वहन किया जाएगा
  • यमुना के पानी में हरियाणा की हिस्सेदारी 47.8 प्रतिशत है।
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहले ही 28 अगस्त, 2018 को राज्य हित में लखवार परियोजना के समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।
  • शेष दो समझौता-ज्ञापनों पर निकट भविष्य में हस्ताक्षर होने की संभावना है।
  • समझौता-ज्ञापन के अनुसार लखवार, किशाऊ और रेणुका बांधों में हरियाणा का हिस्सा लगभग 177 क्यूसेक, 709 क्यूसेक और 266 क्यूसेक होगा।
  • हरियाणा को इन बांधों के निर्माण से लगभग 1152 कयूसेक अतिरिक्त पानी मिलेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://www.uniindia.com/~/haryana-cabinet-approves-signing-of-mou-for-construction-of-two-multipurpose-projects/States/news/1444765.html