कायाकल्प अवॉर्ड

Health Minister launches “Kayakalp”- an initiative for Award to Public Health Facilities

प्रश्न-‘कायाकल्प अवॉर्ड’ योजना किस वर्ष शुरू की गई थी।
(a)  मई, 2014 में
(b) अप्रैल, 2015 में
(c)  मई, 2015 में
(d) अगस्त, 2015 में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2018 को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में ‘कायाकल्प अवॉर्ड’ का वितरण किया।
  • इस वर्ष यह अवॉर्ड 35 जिला स्तरीय चिकित्सालयों, 25 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को प्रदान किया गया है।
  • कायाकल्प अवॉर्ड योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश में 160 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों, 260 प्रथम संदर्भन इकाइयों और 350 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आच्छादित किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि ‘कायाकल्प अवॉर्ड’ योजना भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में वृद्धि हेतु 15 मई, 2015 को शुरू की गई थी।
  • इसका उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चिकित्सालयों में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=121768